India Vs England 3rd Test: Rishabh Pant takes Five catches on his Test Debut | वनइंडिया हिंदी

2018-08-19 82

Rishabh Pant has created a big record as he took five catches on his test debut. Rishabh Pant performed very well behind the wicket. Pant took the catch of Cook, jennings, Pope, Woakes and Adil rashid. Earlier, Bharath reddy had taken most catches on a test debut for India. Reddy had taken 3 catches in his first match.
#IndiaVsEngland3rdTest, #Rishabhpant, #Pantcatch

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही इतिहास रच दिया है. पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट में वो कारनामा किया है. जो इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था. हालाँकि, ऋषभ पंत ने बल्ले से नहीं बल्कि विकेट के पीछे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जी हाँ, पंत भारत के ऐसे पहले विकेटकीपर बने हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में पांच कैच लपके हैं. ऋषभ पंत ने बेहतरीन विकेटकीपिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए कुक, कीटन जेनिंग्स, ओली पॉप, क्रिस वोक्स और अब्दुल राशिद का कैच लपका. वोक्स के कैच ने ऋषभ पन्त को रिकॉर्ड बुक में जगह दी.